BPSSC Bihar Police Prohibition SI Admit Card 2025 बिहार दारोगा का एडमिट कार्ड जारी

BPSSC Bihar Police Prohibition SI Admit Card 2025
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा मद्य निषेध दारोगा भर्ती के मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
Photo of author
 
🕤 Publish on:

BPSSC Bihar Police Prohibition SI Admit Card 2025

Advt No.: 01/2025 - Shorts Details Notification

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के रिक्त 28 पदों पर चयन हेतु जारी किये गये विज्ञापन संख्या-01/2025 के क्रम में मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा पटना में दिनांक - 31.08.2025 (रविवार) को दो पाली में निम्नांकित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जायेगी।

(2) ई-प्रवेश-पत्र मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के ई-प्रवेश-पत्र (E-Admit Card) आयोग की वेबसाईट के 'Prohibition Dept' टैब पर दिनांक-14.08.2025 से उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें। स्पष्ट किया जाता है कि डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा। आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खींचा हुआ) भी लायेंगे।

(3) जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाईट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें वे दिनांक-26.08.2025 को पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 17:00 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र की पावती की छायाप्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ आयोग के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Important Date

  • Main Exam Date: 31 August 2025
  • Admit Card (Main Exam): 14 August 2025
Download Admit CardAvailable Soon
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page
Share as Short link

Comment

Comment

Related News

©Copyright 2021 Bihar Study News - All right reserved.