Purnea University UG 1st Sem Admission Form Correction Date 2025
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया ने स्नातक (CBCS) सत्र 2025-2029 में नामांकन के लिए आवेदन किए गए ऑनलाइन फॉर्म की जांच के बाद पाया है कि कई विद्यार्थियों द्वारा 10वीं एवं 12वीं के Full Marks और Obtained Marks भरने में त्रुटि की गई है। कुछ छात्रों ने अंक प्रतिशत भर दिया है, जबकि अंक और कुल अंक का कॉलम खाली छोड़ दिया है। ऐसे में विश्वविद्यालय ने छात्रों को अपनी शैक्षणिक जानकारी सुधारने का अंतिम अवसर दिया है।
छात्र 10वीं एवं 12वीं की Original Marksheet के अनुसार अपने अंकों को Samarth Admission Portal पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए Correction Window 29 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी फॉर्म में संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा।
सुधार प्रक्रिया के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर Samarth Admission Portal पर अपने रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन करें। "Educational Details" सेक्शन में जाकर 10वीं एवं 12वीं की Marksheet के अनुसार Full Marks और Obtained Marks को सही से भरें। तत्पश्चात सबमिट कर फॉर्म की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
ध्यान दें कि पहले भी दिनांक 18.06.2025 को इसी विषय में सूचना दी गई थी। अब अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। संशोधित जानकारी के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। किसी भी प्रकार की जानकारी में त्रुटि मिलने या अपडेट नहीं करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।
Correction (Update) की अंतिम तिथि: 29 June 2025 से 04 July 2025 तक
यानि जिन विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं के Full Marks और Obtained Marks में कोई गलती की है, वे 29 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 तक अपने Samarth Admission Portal पर लॉगिन करके उसे अपडेट कर सकते हैं।
👉 Correction करने का तरीका:
- विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं।
- Samarth Admission Portal में लॉगिन करें।
- "Educational Details" सेक्शन में जाकर 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के अनुसार Full Marks और Obtained Marks भरें।
- सबमिट करें और फॉर्म की प्रिंट कॉपी अपने पास रखें।
📌 नोट:
इसके बाद कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
केवल Original Marksheet के अनुसार ही जानकारी भरनी है।
गलती रहने पर नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आएगा और आवेदन स्वतः रद्द कर दिया जाएगा।
Important Link
Correction/ Update | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Social Media 🌏 |
|
Join Telegram Channel | Join |
Join Whatsapp Group | Join |
Join Whatsapp Channel | Follow |
Subscribe Youtube Channel | Subscribe |
Like Facebook Page | Like |
Comment
User
Sopt admission hoga purnia University me
Pranav
Abhi nhi